News India24 uk

No.1 News Portal of India

नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और प्रहार…

 

नशा तस्करों पर दून पुलिस का एक और प्रहार

800 ग्राम अवैध चरस के साथ 2 नशा तस्करों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त पहाड़ी इलाको से चरस की सप्लाई कर लाये थे देहरादून

शिक्षण संस्थानों के छात्र तथा फैक्ट्रीयो में कार्यरत व्यक्ति थे अभियुक्त के टारगेट

सहसपुर : मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून जनपद देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं। उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में थाना सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/ बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 29.10.2024 को पुलिस टीम द्वारा अचानक चैकिंग के दौरान दर्रारीट चैक पोस्ट से पहले टिमली के पास से 02 अभियुक्त गणो 1-वीरेंद्र सिंह पुत्र मुन्ना नि0 जबराड़ खत कैलोव त0 चकराता थाना चकराता देहरादून उम्र 25 वर्ष 2- संदीप पुत्र दीपू नि0 लेवरा खत दुनोव त0 चकराता थाना चकराता देहरादून उम्र 23 वर्ष को मो0सा0 पल्सर नं0 UK07AB 4480 से 800 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन करते अन्तर्गत धारा- 8/20/60 NDPS ACT मे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त गणो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्तगण:-

1- वीरेन्द्र सिंह पुत्र मुन्ना नि0 जबराड़ खत कैलोव त0 चकराता, थाना चकराता देहरादून, उम्र 25 वर्ष ।
2- संदीप पुत्र दीपू नि0 लेवरा खत दुनोव, त0 चकराता, थाना चकराता, देहरादून, उम्र 23 वर्ष।

बरामदगी विवरण:-

1 -कुल- 800 ग्राम अवैध चरस (अभि0 विरेंद्र सिंह से बरामद 384 ग्राम व अभि0 से बरामद 416 ग्राम अवैध चरस )
2- मो0सा0 पल्सर नं0 UK07AB 4480

पुलिस टीम, थाना सहसपुर:-

1-उ0नि0 सत्येंद्र भाटी, प्रभारी चौकी धर्मावाला, थाना सहसपुर ।
2-कान्स0 1747 मनदीप गिरी
3-कान्स0 53 अजीत सिंह

error: Content is protected !!