News India24 uk

No.1 News Portal of India

अपराध मुक्त ऊधमसिंहनगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों का दिख रहा असर

 

पुलिस मुठभेड़

अपराध मुक्त ऊधमसिंहनगर बनाने के लिए एसएसपी मणिकांत मिश्रा के स्पष्ट निर्देशों का दिख रहा असर

थाना गदरपुर क्षेत्र में देर रात ऊधमसिंहनगर पुलिस और वन तस्करी तथा वन कर्मियों पर फायरिंग करने वाले कुख्यात अपराधी के साथ पुलिस की मुठभेड़

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा मौके पर पहुंचे

फायरिंग के आदी कुख्यात अपराधी संगत सिंह उर्फ संगी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

शातिर बदमाश के विरुद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में दर्ज है, दर्जनों मुकदमे

अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही

अभियुक्त संगत सिंह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर जो थाना गदरपुर पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नम्बर-232/2024 धारा-109(1)/121(2)/132/191(3)/3(5) बीएनएस व धारा-26 वन अधिनियम व थाना केलाखेड़ा पर पंजीकृत मुकदमा एफआईआर नम्बर-105/2024 धारा-121(1)/132/190/190(2) बीएनएस में वाँछित चल रहा था।
उक्त अभियुक्त लकड़ी चोरी व फायरिंग करने का आदी है तथा शातिर किस्म का बदमाश है।

उक्त अभियुक्त कई आपराधिक मामलों मे संलिप्त है, जिसे आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

इसके विरुद्ध निम्न अभियोग पंजीकृत हैं तथा वन विभाग में 51 अभियोग पंजीकृत हैं।

आपराधिक इतिहास:-

01- मुकदमा एफआईआर नम्बर-232/2024 धारा-109(1)/121(2)/132/191(3)/3(5) बीएनएस व धारा-26 वन अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।

02- मुकदमा एफआईआर नम्बर-105/2024 धारा-121(1)/132/190/190(2) बीएनएस चालानी थाना केलाखेड़ा।

03- मुकदमा एफआईआर नम्बर-216/2019 धारा-147/323/376/506/123 भादवि व धारा-16/17 पोक्सो एक्ट चालानी थाना बाजपुर।

04- मुकदमा एफआईआर नम्बर-430/2017 धारा-2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना बाजपुर।

05- मुकदमा एफआईआर नम्बर-287/2017 धारा-379 भादवि चालानी थाना बाजपुर।

06- मुकदमा एफआईआर नम्बर-371/2021 धारा-147/149/353/307 भादवि व 26 वन अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।

07-मुकदमा एफआईआर नम्बर-277/2017 धारा-307/323/353/186 भादवि चालानी थाना गदरपुर।

08- मुकदमा एफआईआर नम्बर-280/2017 धारा-25 आयुध अधिनियम चालानी थाना गदरपुर।

error: Content is protected !!