News India24 uk

No.1 News Portal of India

हल्द्वानी में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार…

हल्द्वानी आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब बिक्री की शिकायतों पर हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को विभिन्न कंपनियों की अवैध अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की किमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। इधर आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।जिसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी चल रही है।

इधर आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विभागीय टीम ने गुप्त सूचना पर गुरूवार देर शाम हल्द्वानी स्थित तिकोनिया मल्ला गोरखपुर के समीप एक घर में छापा मारा, जहां घर के भीतर एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री करता पाया गया। इस दौरान विभाग ने 70 बोलत एवं 35 पव्वे अग्रेजी शराब विभिन्न कम्पनियों के बरामद किए है। वही आरोपी की पहचान गोपाल सिंह पुत्र मनोहर सिंह के रूप में हुई।, पकड़ी गई शराब की किमत एक लाख रुपये बताई जा रही है। वही पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर लिया है।

इधर आबकारी निरीक्षक धीरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि जिले में अवैध शराब की बिक्री किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा यहाँ छापेमारी अभियान निरतंर आगे भी जारी रहेगी। इधर छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट,उप आबकारी निरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी, कास्टेबल महेश चंद्र लोहनी,धीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

error: Content is protected !!