News India24 uk

No.1 News Portal of India

केन्द्रीय निवेश को प्राथमिकता: जिलाधिकारी ने दिए हाईवे निर्माण में तेजी लाने के निर्देश…

हमारे जनपद में केन्द्रीय निवेश अहम प्राथमिकता है,एनएचआई को दिया सहयोग का आश्वासन

डीएम ने स्थलीय निरीक्षण कर जानी पोंटा -बल्लूपुर हाईवे निर्माण कार्यों की प्रगति, कार्यों में आ रहे व्यवधान को मौके पर दूरभाष द्वारा दी 19 है0 क्षतिपूरक भूमि की स्वीकृति।

मसूरी बाईपास एवं आशारोड़ी-झाझरा निर्माण कार्यों के नक्शे का अवलोकन करते हुए एन एच के अधिकारियों को दिए तेजी लाने के निर्देश

देहरादून : 2 दिसम्बर 2024, (जि.सू.का) जिलाधिकारी सविन बंसल ने पोंटा -बल्लूपुर हाईवे निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति को देखा। इस दोरान उन्होंने मसूरी बाईपास निर्माण की भी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

एनएचएआई प्रोजेक्ट आशारोड़ी से झाजरा तक के लिए भूमि अधिग्रहित कर एनएचएआई को दी गई है, क्षेत्रीय निवासियों द्वारा अंडरपास की मांग किए जाने पर एनएचएआई के अधिकारियों को क्षेत्रीय ग्रामीणों से बैठक कर ग्रामीणों की अंडरपास की व्यवहारिक मांग पर निर्धारित मानको के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सुधोवाला से मसूरी बाईपास निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए मानचित्र का अवलोकन किया।

error: Content is protected !!