थाना सहसपुर जनपद देहरादून : 26.12.2024 को वादिनी सावित्री देवी निवासी शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून की तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर वादिनी की नाबालिग पुत्री को सारिफ पुत्र शराफत निवासी ग्राम छापर चोली द्वारा अपहरण करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 372/2024 अंतर्गत धारा 137 (2), 96 बीएनएस दर्ज किया गया।
नाबालिग अपहृत की तलाश में अपर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नामजद सारिफ को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।तथा उसके कब्जे से बरामद नाबालिग अपहृता को बाल कल्याण समिति,के सुपुर्द कर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग में पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
पुलिस टीम:-
1. प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक विकास रावत
3. अपर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार
4. कांस्टेबल 1751 ललित
5. Ct किरन SOG
6. Ct जीतू SOG