News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून : नशे के प्रति जागरूकता के लिए दून पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम…

 

नशे के प्रति जागरूकता के लिए दून पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

नशे की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए युवा वर्ग/छात्र-छात्राओ को नशे के प्रति किया गया जागरूक

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं से एकजुट होकर नशा उन्मूलन के लिए आगे आने के लिए किया प्रेरित

नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग देने की दिलाई शपथ

थाना रायवाला:- मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि: 2025 के विजन को साकार करने हेतु पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों पर समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशो के अनुपालन मे आज 30/01/2025 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हरिपुरकला क्षेत्र मे सरकारी/पब्लिक स्कूलों में प्रिंसिपल और छात्र/छात्राओं मे नशे की रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान/ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में थाना रायवाला पुलिस द्वारा उपस्थित छात्र /छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें राज्य को नशा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को जीवन मे नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग प्रदान करने की शपथ दिलाई गई, साथ ही अपने आस-पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस/ए0एन0टी0एफ0 टीम को देने के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नम्बर उपलब्ध कराये गये। बैठक में सम्मिलित लोगों द्वारा अभियान की सराहना करते हुए अभियान में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।

error: Content is protected !!