राजधानी देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र से लगातार अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिलती रहती हैं रविवार देर रात को भी जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह को विकासनगर सेलाकुई में अवैध खनन की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर तुरंत संज्ञान लेते नवीन सिंह ने विभागीय टीम को मौके पर भेजा जहां विभागीय टीम ने 4 डम्परों को अवैध खनन परिवहन करते हुए पाया जिन पर कार्यवाही करते हुए नज़दीकी पुलिस की सुपुर्द किया गया। जिला खान अधिकारी द्वारा बताया गया कि खनन किये गए भाग कि पैमाईश की जायेगी तथा वाहन स्वामियों पर इसका जुर्माना लगाया जायेगा ।
जिला खान अधिकारी देहरादून नवीन सिंह का कहना है कि अवैध खनन पर कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, विभागीय टीम में खनिज पर्यवेक्षक कुमेर सलाल, खान निरीक्षक मिंटो सागर रावत, सहायक खनिज पर्यवेक्षक आशीष कुमांई एवं अन्य मौजूद थे ।