विकासनगर के रासूलपुर में क्षमता से अधिक स्पीड से दौड़ रहे डमपर ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया जिसमें युवक की दर्दनक मौत हो गई विकास नगर के चकराता रोड रसूलपुर में एक तेज रफ्तार डंपर के द्वारा एक बाइक सवार युवक को कुचल डाला जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई आपको बता दे की युवक कालसी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है मौके पर 108 एम्बुलेंस की गाड़ी भी पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया लेकिन डंपर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है
सड़कों पर दौड़ रहे खनन माफियाओं के डंपर इतने बैलगाम हो गए हैं की कोई ना कोई क्षेत्र में दुर्घटना का कारण बनते रहते हैं।
सूत्रों की माने तो उक्त डमफर बाढ़वाला के खनन पट्टे पर खनन सामग्री भरने जा रहा था जानकारी मिल रही है की ज्यादा चक्कर लगाने के चक्कर में डमफर ने युवक को बुरी तरह कुचल दिया जिससे युवक की मौत हो गई
यदि बात करें क्षेत्र में चल रहे बाढ़वाला के खनन पट्टे की तो उक्त खनन पट्टा सभी नियमों को ताक पर रखकर चलाया जा रहा है बाढ़वाला के खनन पट्टा धारक के द्वारा सभी मानकों को ताक पर रखकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा कर नदी में कूए नुमा गड्ढे खोद दिये गए हैं और नदी को लगातर नुकसान पहुंचाया जा रहा है ।
कई बार पोकलैंड और जेसीबी मशीने लगाकर भी नदी से खनन कार्य किया जाता है स्थानीय ग्रामीणों ने भी खनन करती हुई जेसीबी मशीनों कड़ा विरोध किया था ।
सूत्रों की अगर मन तो रोजाना बाडवाला में पडने वाले उक्त खनन पट्टे से दिनरात दर्जनों डंपर ओवरलोड खनन सामग्री भरकर सड़कों पर ऐसे दौड़ रहे हैं जैसे सड़के इनके नाम हो चुकी हो, खनन माफियाओ के डंपर सड़कों पर अंधाधुन तेज गति से दौड़ रहे हैं।