News India24 uk

No.1 News Portal of India

भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस द्वारा खंडन

 

भ्रामक खबर का देहरादून पुलिस द्वारा खंडन

एक प्रकाशित/प्रचारित/प्रसारित खबर, जिसमें 50 हज़ार के ईनामी अभियुक्त दीपक मित्तल के देहरादून आने तथा पुलिस को उसकी कोई जानकारी न होने के संबंध में खबर प्रसारित की गई है। उक्त संबंध में अवगत कराना है कि प्रकाशित/प्रचारित/प्रसारित खबर पूर्णत: भ्रामक व तथ्यहीन है। उक्त संबंध में एसएसपी देहरादून द्वारा ED के अधिकारियों से भी संपर्क करने पर उनके द्वारा भी उक्त खबर का खंडन किया गया तथा पुलिस द्वारा की गई गोपनीय जांच में भी इस प्रकार के कोई तथ्य प्रकाश में नहीं आए।

अभियुक्त दीपक मित्तल के विरुद्ध ED द्वारा मनी लांड्रिंग(PMLA) एक्ट के तहत रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है, जो भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी प्रभावी है, जिसके तहत अभियुक्त दीपक मित्तल के भारत अथवा किसी अन्य देश के किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यात्रा हेतु आने पर उसे तत्काल संबंधित अथॉरिटीज द्वारा वहीं उस देश की सीमा में गिरफ्तार किया जाएगा तथा इसकी सूचना ED तथा अन्य केंद्रीय एजेंसीज को दी जाएगी। इसके अतिरिक्त जनपद देहरादून में अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत धोखाधड़ी के अभियोगों में देहरादून पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है, जिसके तहत भारत के किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से अभियुक्त के भारत आने पर उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा। अभियुक्त के विरुद्ध जारी रेड कॉर्नर नोटिस तथा लुक आउट सर्कुलर के प्रभावी रहते यह संभव नहीं कि अभियुक्त किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक देश से दूसरे देश की यात्रा कर सके। देहरादून पुलिस उक्त प्रकाशित/प्रचारित/प्रसारित खबर का पूर्णत: खंडन करती है।

कृपया ऐसी कोई खबर प्रकाशित/प्रचारित/प्रसारित करने से पूर्व उसकी सत्यता की जानकारी की जानी आवश्यक ।

error: Content is protected !!