News India24 uk

No.1 News Portal of India

दुःखद : ऋषिकेश में ट्रक-ट्रॉले की भीषण टक्कर, आग लगने से दो चालकों की मौत

दुःखद : ट्रक-ट्रॉले की भीषण टक्कर से लगी आग, दो चालकों की जलकर मौत

 

आरटीओ ऑफिस ऋषिकेश के पास ट्रक व ट्रोले की टक्कर में लगी आग, दो चालकों की मौत, एक घायल को SDRF ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

 

आज 30 जुलाई 2025 को प्रातः लगभग 2:00 बजे SDRF पोस्ट ढालवाला को ऋषिकेश कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि आरटीओ ऑफिस के पास एक ट्रक में आग लग गई है ट्रक में एक व्यक्ति फंसा है।

 

 

 

सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। मौके पर फायर सर्विस व स्थानीय पुलिस भी पहुंच चुकी थी।

 

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पाया गया कि 2 वाहन ट्रोला व ट्रक (बोरिंग करने वाला ) की आपसी टक्कर से ट्रोले में आग लग गई थी, जिससे वाहन चालक की जलने से मृत्यु हो गई। वहीं, बोरिंग मशीन वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर मृत्यु हो गई। ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को SDRF व पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद घायल अवस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया।

फायर सर्विस द्वारा ट्रोले में लगी आग को नियंत्रित किया गया तथा SDRF टीम ने दोनों वाहनों के चालकों के शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया।

error: Content is protected !!