देहरादून
थाना सहसपुर जनपद देहरादून
11/08/2025
वारंटियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान में 04 वारंटी गिरफ्तार
वर्तमान में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशानुसार प्रदेश स्तर पर न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु अभियान प्रचलित है, जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा प्राप्त गैर जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील हेतु निर्देशित किया गया है, जिस पर थाना सहसपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 11/ 08/ 2025 को वांछित चल रहे 04 नफर वारंटी अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया,जिनको समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त/वारंटी
01 . अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद यासीन उम्र 57 वर्ष
02. मुजीबुररहमान पुत्र मोहम्मद यासीन उम्र 55 वर्ष
03. अल्लारखी पत्नी अब्दुलरहमान उम्र 52 वर्ष
4. साहबान उर्फ रैंचो पुत्र इकरार निवासी खुशहालपुर उमर 23 वर्ष
पुलिस टीम
01- उप निरीक्षक विवेक राठी
चौकी प्रभारी धर्मावला थाना सहसपुर देहरादून।
02 सब इंस्पेक्टर मंगेश कुमार
03. अपर उप निरीक्षक प्रेम प्रसाद कोठारी
04- कांस्टेबल 1153 नितिन
05. कांस्टेबल 53 अजीत सिंह
06. महिला कांस्टेबल बबली नेगी
7. सीटी विकास त्यागी