कोतवाली विकासनगर
जिला देहरादून
10/9/2025
डाकपत्थर बाडवाला क्षेत्र में अवैध खनन पर पुलिस व खनन टीम की संयुक्त कार्यवाही
B
6 ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, खनन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही जारी
अवैध खनन रोकथाम हेतु विकासनगर पुलिस का अभियान लगातार जारी
देहरादून : आज 10/9/2025 को डाकपत्थर बाडवाला क्षेत्र में नदी किनारे चोरी –छिपे अवैध खनन की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर पुलिस व खनन टीम मौके पर पंहुची । पुलिस व खनन टीम को देखकर वाहन चालक अपने वाहनों (ट्रेक्ट ट्रॉली)को लेकर नदी के रास्ते भागने लगे जिन्हें पुलिस व खनन टीम द्वारा घेर घोट कर पकड लिया। मौके पर मौजूद सभी 06 ट्रेक्टर ट्राली वाहनों को सीज किया गया। जिनके विरुद्ध मो0अधि0 व खनन अधि0 में कार्यवाही की जा रही है। अवैध खनन की रोकथाम हेतु कोतवाली विकासनगर पुलिस का लगातार चैकिंग अभियान जारी है।
सीज किये गये वाहनों का विवरण निम्न प्रकार है-
01-वाहन संख्या –UK16CA-2537 (ट्रेक्टर ट्रॉली)
02-चैचिस नं0 – MBNAAAL2BJLG00681(ट्रेक्टर ट्रॉली)
03-चैचिस नं0 -MBNAGAAL2NRA00203(ट्रेक्टर ट्रॉली)
04-चैचिस नं0 -1VY5045DAGA002500(ट्रेक्टर ट्रॉली)
05-चैचिस नं0 -1VY5045BKLA016952(ट्रेक्टर ट्रॉली)
06-चैचिस नं0 -1PY5045DKHA038074(ट्रेक्टर ट्रॉली)