News India24 uk

No.1 News Portal of India

यहाँ सड़क पर बस पलटने से चालक सहित दो की मृत्यु

बिश्वानाथ बस ऋषिकेश रोड खाड़ी के पास सड़क पर पलटने से चालक सहित दो की मृत्यु, 12 घायल

🔷घटना की सूचना मिलते ही SSP टिहरी आयुष अग्रवाल घटना स्थल की ओर रवाना हुए। एवं राहत बचाव में लगी पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

🔷 महोदय के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और थाना प्रभारी चंबा दिलबर नेगी को घायलों की हर संभव मदद के लिए निर्देश दिए गए ।

🔷 चंबा पुलिस SDRF ने जनता के साथ मिलकर किया रेस्क्यू घायलों को पहुंचाया अस्पताल ।

🔷 अवगत कराना है कि आज 10.09.2025 को सुबह करीब 10.10 बजे घुत्तू घनसाली से हरिद्वार जा वाली बिश्वानाथ बस जिसमें करीब से 22 लोग सवार थे ।

🔷 जो चंबा से करीब 12 किमी आगे खाड़ी से पहले तीव्र मोड़ पर अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई ।

🔷 जिसमें सभी सवारी बस के अंदर दब गई जिनको पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर तुरंत बस से निकाल कर घायलों को अस्पताल भिजवाया एवं मौके पर दो लोगों की मृत्यु हो गई ।

🔷 घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके का निरीक्षण किया गया एवं घटना के कारणों को जांच के आदेश दिए ।

 

error: Content is protected !!