ग्राम पंचायत नवाबगढ़ में पीएम विश्वकर्मा योजना से ग्रामीणों को बड़ा लाभ
देहरादून : 27 सितम्बर 2025,
ग्राम पंचायत नवाबगढ़ में पूर्व प्रधान शबाना जाबिर मलिक के प्रयासों से लगभग 1500 महिलाओं और पुरुषों ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत निशुल्क सीएससी आईडी से रजिस्ट्रेशन कराया। इसके बाद सभी को पंचायत स्तर पर ही पाँच दिन का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।
इस प्रशिक्षण के पश्चात लाभार्थियों के खातों में पहले ही ₹4000 की प्रोत्साहन राशि आ चुकी थी। अब सरकार की ओर से ₹15000 की किट भी डाक विभाग के माध्यम से मिलनी शुरू हो गई है।
इस पहल से ग्राम पंचायत नवाबगढ़ के लोगों में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान शबाना जाबिर मलिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों से ही यह योजना धरातल पर सफलतापूर्वक लागू हो सकी है और सैकड़ों परिवारों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।