News India24 uk

No.1 News Portal of India

थाना मुनि की रेती व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई: 600 ग्राम चरस सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल : 30.09.2025

थाना मुनि की रेती व एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स की ड्रग्स के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही ,पकड़े गये नशा तस्कर से करीब 600 ग्राम चरस बरामद

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश निर्गत किए गए थे।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार व  अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व  क्षेत्राधिकारी, नरेंद्रनगर के निर्देशन पर थाना मुनि की रेती व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के द्वारा थाना मुनि की रेती भद्रकाली क्षेत्र से संधिग्ध व्यक्तियों तथा मादक द्रव्यों की तस्करी करने वाले चेकिंग अभियान में 29.09.25 को रात्रि में अभिo रामकेश पुत्र राजवीर निवासी- ग्राम खडवाली थाना सदर जिला रोहतक उम्र 36 वर्ष, हाल पता पंत दीप पार्किंग के सामने भूपतवाला खड़खड़ी हरिद्वार को करीब 600 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदा चरस के संबंध में थाना मुनि की रेती पर मु0अ0सं0 : 76/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को समय से  न्यायालय पेश किया जा रहा है।

बरामदगी का विवरण:-
1. 600 ग्राम चरस करीब, कीमत करीब 01 लाख रुपए
नाम पता अभि0:-
अभिo रामकेश पुत्र राजवीर निवासी- ग्राम खडवाली थाना सदर जिला रोहतक उम्र 36 वर्ष, हाल पता पंत दीप पार्किंग के सामने भूपतवाला खड़खड़ी हरिद्वार

पुलिस टीम थाना मुनि की रेती:-
1- व0उ0नि0 योगेश चन्द्र पाण्डेय
2- उप निरीक्षक धनंजय सिंह चौकी प्रभारी व्यासी
3- का0 संदीप गिरी

ANTF टीम:-
1- निरीक्षक श्री ऐश्वर्या पाल प्रभारी ANTF ढालवाला
2- हे0का0 विपुल
3- का0 रविंदर
4- का0 नजाकत

error: Content is protected !!