कोतवाली विकासनगर,देहरादून : 30.09.2025
विकासनगर पुलिस द्वारा कोतवाली विकासनगर पर किया थाना दिवस का आयोजनथाना दिवस पर प्राप्त शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त शिकायतो का किया विधिक निस्तारण
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा सम्पूर्ण राज्य के थानो/शाखा आदि मे आम जनमानस की प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु माह मे 01 बार “थाना दिवस”का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, उपरोक्त निर्देशो के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को अपने-2 थानो मे “थाना दिवस” का आयोजन कर थानो/चौकियो पर आने वाले शिकायतकर्तओ द्वारा गयी शिकायतो व समस्याओ पर विधिक कार्यवाही कर प्राप्त शिकायतो व समस्याओ का समयबद्ध रूप से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरोक्त अनुक्रम मे प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा 30.09.2025 को कोतवाली विकासनगर “थाना दिवस” का आयोजन किया गया, “थाना दिवस” के आयोजन पर थाने पर शिकायतकर्ताओ द्वारा अपनी शिकायत/समस्या के सम्बन्ध मे प्रा0पत्र दिये गये, प्राप्त प्रा0पत्र/शिकायतो पर विकासनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उपरोक्त सभी शिकायतो/समस्याओ का विधिक निस्तारण किया गया। कोतवाली विकासनगर पर आयोजित किये गये “थाना दिवस” मे प्राप्त शिकायतो पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही किये जाने पर उपस्थित स्थानीय लोगो व शिकायतकर्ताओ द्वारा काफी सरहाना की गयी। सम्बन्धित शिकायतकर्ताओ द्वारा उनकी शिकायतो/समस्याओ का विधिक/शीघ्र निस्तारण होने पर सन्तुष्टि व्यक्त करते थाना दिवस व स्थानीय पुलिस की सरहाना की गयी। भविष्य मे भी कोतवाली विकासनगर पर “थाना दिवस” का आयोजन नियमित रूप से प्रचलित रहेगा।