News India24 uk

No.1 News Portal of India

वन विभाग ने आम की अवैध लकड़ी से भरा पिकअप वाहन पकड़ा, चालक गिरफ्तार

वन विभाग ने आम की अवैध लकड़ी से भरा पिकअप वाहन पकड़ा, चालक गिरफ्तार

सहसपुर (देहरादून), 20 अक्टूबर 2025
वन विभाग की टीम ने सहसपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान आम की लकड़ी से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा है। वाहन चालक लकड़ी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद विभागीय टीम ने वाहन को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

वन विभाग की सुरक्षा टीम रात्रि लगभग 12:30 बजे सभावाला–सहसपुर मार्ग पर सामूहिक गश्त कर रही थी, तभी पिकअप वाहन संख्या UK07CA7229 आता दिखाई दिया। टीम ने टॉर्च की रोशनी से वाहन को रुकने का संकेत दिया और चेकिंग के दौरान उसमें अवैध रूप से आम की लकड़ी (प्रकाष्ठ) पाई गई।

वाहन चालक से जब लकड़ी के परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सका। मौके पर ही फर्द बरामदगी तैयार कर वाहन को वन विभाग की अभिरक्षा में लेकर सहसपुर रेंज कार्यालय परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया।

रेंज अधिकारी पंकज ध्यानी ने बताया कि विभाग ने इस संबंध में चालक और लकड़ी मालिक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम, 1927 की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

error: Content is protected !!