देहरादून, उत्तराखंड : 6-11-2025,
नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराखंड का कड़ा प्रहार
एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.)टीम ने थाना विकासनगर पुलिस टीम के संयुक्त अभियान के साथ लगभग 1.505 किग्रा0 चरस सहित 03 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार ।
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना विकासनगर देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में 06.11.2025 की सुबह को थाना विकासनगर देहरादून क्षेत्र से 3 अभियुक्तों 1-दिनेश पुत्र भोपालू नि0 ग्राम जिसऊ घराना तहसील कालसी जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष, 2- कुन्दन चौहान पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम सूर्यो तहसील कालसी जनपद देहरादून, 3- पंकज पुत्र सरदार सिंह नि0 ग्राम सूर्यो तहसील कालसी जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को 1.505 किग्रा0 चरस परिवहन करते हुए मय वाहन के गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह चरस पहाड़ी क्षेत्र से सस्ते दामों में लाकर तथा विकास नगर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचकर अधिक मुनाफा कमाते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-
1-दिनेश पुत्र भोपालू नि0 ग्राम जिसऊ घराना तहसील कालसी जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष।
2- कुन्दन चौहान पुत्र अमर सिंह नि0 ग्राम सूर्यो तहसील कालसी जनपद देहरादून उम्र-40 वर्ष।
3- पंकज पुत्र सरदार सिंह नि0 ग्राम सूर्यो तहसील कालसी जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:-
1– 1.505 किग्रा0 अवैध चरस (कीमत लगभग ₹ 3 लाख)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ” नवनीत सिंह भुल्लर” द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में न आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ/ANTF उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी।
एसटीएफ से संपर्क हेतु 0135-2656202, 9412029536
एएनटीएफ/एसटीएफ टीम
1. Si दीपक मैठाणी
2. Asi योगेंद्र चौहान
3. Hc मनमोहन
4. ct रामचंद्र सिंह
5. ct दीपक नेगी
थाना विकासनगर पुलिस
1. si मयंक त्यागी
2. ct अमित

