News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 52 लख रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

विकासनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 173.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, एक अभियुक्ता वांछित

विकासनगर, देहरादून। 15/11/2025

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत देहरादून पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान 173.33 ग्राम स्मैक अनुमानित कीमत 52 लख रुपए के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर क्षेत्र में नशे के कारोबार की कमर तोड़ने का काम किया है, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस 15 नवंबर 2025 की देर रात 12:44 बजे बस अड्डा गेट देहरादून रोड हरबर्टपुर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
अभियुक्त की पहचान आरिफ पुत्र लुकमान, निवासी खुशहालपुर, थाना सहसपुर, जिला देहरादून (उम्र 32 वर्ष) के रूप में हुई है। आरिफ की मोटरसाइकिल UK 07AB-1985 (स्प्लेंडर) से 173.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।

उसके खिलाफ थाना विकासनगर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29/60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा
आरिफ ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह स्मैक उसने मेहराज निवासी खुशहालपुर से खरीदी थी, जिसे वह पहाड़ से आने वाले ग्राहकों और राह चलते लोगों को बेचने के इरादे से लाया था। पुलिस मेहराज की तलाश में दबिश दे रही है।

बरामदगी

  • 173.33 ग्राम अवैध स्मैक
  • मोटरसाइकिल UK 07AB-1985 स्प्लेंडर

पुलिस टीम

  • निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर
  • उ0नि0 सनोज कुमार, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर
  • उ0नि0 संदीप पंवार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर
  • कानि0 अनिल सालार
  • कानि0 संजय कुमार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। नशे के कारोबार में शामिल अन्य लोगों पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!