News India24 uk

No.1 News Portal of India

मॉर्निंग वॉक में मुख्यमंत्री का जनसंवाद, चाय पर सुनी जनता की बात

मॉर्निंग वॉक में मुख्यमंत्री का जनसंवाद, चाय पर सुनी जनता की बात।

‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान को मिला आमजन का भरोसा।

दर्पण न्यूज 24/7 के लिए संवाददाता गोपाल नाथ की रिपोर्ट।

रानीखेत, जनपद अल्मोड़ा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने मंगलवार को रानीखेत में प्रातःकालीन भ्रमण कर आमजन से सीधा संवाद किया। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय नागरिकों के साथ चाय पर चर्चा कर सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ को लेकर फीडबैक लिया।

आमजन ने अभियान की खुले दिल से सराहना करते हुए इसे जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक प्रभावी पहल बताया। लोगों ने कहा कि सरकार की सीधी पहुंच से उनकी समस्याएं अब तेजी से सुनी और सुलझाई जा रही हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अभियान से शासन और जनता के बीच विश्वास, संवाद और सहभागिता लगातार मजबूत हो रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य आमजन से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं को समझना और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित सर्वोपरि है और सरकार इसी भावना के साथ निरंतर कार्य कर रही है।

प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने दिल्ली से आए पर्यटकों से भी मुलाकात की और उनके शीतकालीन यात्रा अनुभवों की जानकारी ली। पर्यटकों ने जनपद की प्राकृतिक सुंदरता, शांति और बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के लिए उत्साहवर्धक बताते हुए कहा कि पर्यटकों का सकारात्मक फीडबैक सरकार को जनहित और पर्यटन विकास के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

error: Content is protected !!