अक्षांश फाउंडेशन ने किया ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून : नववर्ष के अवसर पर अक्षांश फाउंडेशन उत्तराखंड की ओर से ओपन माइक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गंगा दर्शन पब्लिक स्कूल शंकरपुर में किया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा गीत, शायरी, चुटकुले, देशभक्ति गीत व कविताएं प्रस्तुत की गई।

इस मौके पर फाउंडेशन के निदेशक रियासत खान रियाज ने कहा कि इस तरह के मंच ही प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहायता करते हैं प्रतिभागियों द्वारा देश , शिक्षा , भ्रष्टाचार व विभिन्न मुद्दों पर कविताएँ प्रस्तुत की गयी। प्रतियोगिता में आर्यमन ने प्रथम मुंसिफ जिया ने द्वितीय व आकांक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया , इस मौके पर फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।


