भू माफियाओ ने प्रशासन के धवस्तीकरण करने के बावजूद फिर से कर डाला बरसाती खाले पर अतिक्रमण
विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सभावाला हिंदूवाला में भूमाफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं 20 मीटर चौड़ाई वाले बरसाती खाले में भूमाफियाओं ने अपनी अवैध प्लाटिंग के चक्कर में एक लगभग 3 से 40 फीट चौड़ा पाइप डालकर अवैध रूप से रास्ता बना डाला और ग्रामीणों का आरोप है कि न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए कब्रिस्तान के रास्ते में आरबीएम डालकर कब्रिस्तान से ऊंचा उठा दिया गया है जबकि माननीय न्यायालय का आदेश था कि रास्ते की भूमि यथा स्थिति रहनी चाहिए उस पर किसी भी प्रकार का पक्का निर्माण या आरबीएम नहीं डालना चाहिए।

आपको बता दें कि हिंदूवाला शिमला बायपास रोड पर ग्रामीणों का कहना है कि आपसी समझौते के तहत न्यायालय ने आदेशित किया था कब्रिस्तान के रास्ते को यथा स्थिति रहने दिया जाए इस रास्ते पर किसी भी तरह का पक्का निर्माण नहीं किया जाना है और ना ही आरबीएम वगैरह डाला जाएगा लेकिन पीछे भूमाफियाओं ने कुछ बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग के चलते पहले तो न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए आरबीएम डालकर रास्ते को पक्का किया गया जिससे रास्ता कब्रिस्तान से ऊपर उठ गया है बरसात के दिनों में सारा पानी कबरों के अंदर कब्रिस्तान में जाएगा दूसरा इसके बाद बरसाती खाला जो की 20 मीटर चौडा है उसमें एक छोटा सा तीन से चार फीट चौडा पाइप डालकर बरसाती खाले को बंद किया गया उसके ऊपर अपना निजी प्लाटिंग का रास्ता बनाया गया
जिसको विकासनगर तहसील प्रशासन के द्वारा हाल ही में धवस्त किया गया था इस कार्यवाही के बावजूद भी दोबारा पाइप डालकर इस पर रास्ता बनाने का काम किया जा रहा है जिससे बरसाती खाले की भूमि और इससे लगती कुछ ग्राम समाज की भूमि को भी भूमाफिया अपनी अवैध प्लाटिंग में इस्तेमाल कर रहा है इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भूमाफियाओं को किसी सफेद पोश का संरक्षण प्राप्त है जिससे भूमाफिया के हौसले प्रशासन की कार्यवाही के बाद भी बुलंद हैं।अब देखना यह होगा कि इस पर तहसील प्रशासन के द्वारा क्या ठोस कदम उठाया जाएगा?

