News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में PCS प्री की 405 परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा, लगभग डेढ़ लाख अभ्यर्थी हुए शामिल…

 

 

 

उत्तराखंड : लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक (पीसीएस) परीक्षा-2024 के तहत प्रारंभिक परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन आज 14 जुलाई को प्रदेश के सभी 13 जनपदों में किया जा रहा रहा है।

 

सभी परीक्षा केंद्रों और उनके निकटवर्ती स्थानों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है।

 

परीक्षा दो सत्रों में सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक 405 केंद्रों पर आयोजित होगी।बता दें कि आयोग की ओर से प्रदेश के 189 पीसीएस के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों की ओर से किए गए आवेदनों को स्वीकार किया गया।

 

वहीं, राज्य लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को लेकर जरूरी अपील जारी की है। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों पर नए नकलरोधी कानून के तहत कार्रवाई होगी। उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाएगा।

error: Content is protected !!