देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन हर घर तिरंगा अभियान के निर्धारित कार्यक्रमों तिरंगा पद यात्रा,मोटर साइकिल रैली, हर घर तिरंगा,तथा शहीद स्मारकों/स्थलों के स्वच्छता कार्यक्रम के क्रम में आज हरबर्ट पूर नगरपालिका परिषद के वार्ड 8 में निर्मित शहीद स्मारक पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर शहीद स्मारक परिसर में उगे घासफूस को उखाड़ने, स्मारक की धुलाई कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा शहीद स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया।इस अवसर पर जिला महामंत्री विनोद कश्यप,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष रावत,मंडल अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल,मंडल महामंत्री राहुल शर्मा,दिनेश कौशिक,आकाश मुल्तानी,नरेश कनोजिया,मुकेश भरतरी,तथा स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के क्रम में आज शहीद स्मारक हरबर्ट पुर में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर जिला महामंत्री ,जिला कार्यक्रम संयोजक विनोद कश्यप,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संतोष रावत,मंडल अध्यक्ष ऋषभ अग्रवाल,महामंत्री राहुल शर्मा,दिनेश कौशिक, आकाश मुल्तानी,मुकेश भरत्रि,नरेश कन्नौजिया उपस्थित रहे।


