विकासनगर: उत्तराखंड सी बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बताया जा रहा है रॉन्ग साइड से रोडवेज बस के आगे गाड़ी लाने को लेकर इनका विवाद हुआ था। जिसके बाद इन्होंने बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की थी। उत्तराखंड परिवहन निगम रोडवेज की बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है रॉन्ग साइड से रोडवेज बस के आगे गाड़ी लाने को लेकर इनका विवाद हुआ था। जिसके बाद इन्होंने बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की थी।
बताया जा रहा है कि हरिद्वार से सहिया के लिए रोडवेज बस का संचालन किया जाता है। बस चालक रमेश तोमर ग्राम पटियाना थाना कालसी ने थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर देकर बताया 19 अगस्त की शाम के समय लांगा रोड स्थित ब्रेकार के पास अधिक जाम लगा था। जिसके बाद उन्होंने बस कच्चे में एक साइड उतार कर खड़ी कर दी।
दरअसल, दूसरी साइड में वाहन कई लाइनों में चल रहे थे, तभी अचानक सामने से एक कार uk07 ओ टी 6433 के चालक रॉन्ग साइड से आकर बस के ठीक सामने आ गया। कार के चालक ने बस को पीछे हटने को कहा। जाम के कारण बस चालक ने पीछे हटने से मना कर दिया। जिसके बाद कार सवार व्यक्तियों ने लाठी डंडों से रोडवेज चालक व परिचालक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में चालक तथा परिचालक दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस को दी गई टिहरी के आधार पर थाना सहसपुर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आपको बता दें कि पुलिस ने बताया गठित टीम ने सोशल मीडिया पर प्रसारित फोटो वीडियो तथा चश्मदीदों, स्थानीय व्यक्तियों के बयानों तथा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना में शामिल तीन आरोपियों तोहिद उर्फ मोबिन 24 साल निवासी सहसपुर,आसिक19 साल निवासी लांघा रोड सहसपुर, तथा आमिर 24 साल निवासी खुशहाल पुर सहसपुर को लगा रोड से गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।