News India24 uk

No.1 News Portal of India

बंद घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

 

बंद घर मे चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा नगदी हुई बरामद

 

कोतवाली मसूरी:-

07/09/2024 को वादी मुकेश धीमन पुत्र जयप्रकाश धीमान निवासी दुग्गल विला स्टेट किताब घर मसूरी देहरादून द्वारा कोतवाली मसूरी पर आकर सूचना दी की दिनांक 04/09/24 को दोपहर के समय विवेक कोली व उसके साथी द्वारा वादी के घर का ताला तोड़कर घर में रखें कान के झुमके, 03 हज़ार रुपये कैश व अन्य सामान चोरी कर लिया है। सूचना पर कोतवाली मसूरी में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या – 46/24 धारा 305(1)/331(3) भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की तलाश हेतु मुखबिरो को सक्रिय किया गया तथा 07/09/24 को कैम्पटी रोड इंदिरा कॉलोनी मार्ग मसूरी से घटना में शामिल 01 अभियुक्त विवेक कोली को गिरफ्तार किया गया, जिसके क़ब्ज़े से घटना में चोरी किये गए एक जोड़ी कान के झुमके तथा नगदी बरामद की गई।

 

नाम पता अभियुक्त:-

 

विवेक कोली पुत्र जगदीश कोली निवासी सुमित्रा भवन, किताब घर मसूरी, देहरादून

 

बरामद माल:-

1- एक जोड़ी कान के झुमके

2- 2800/- रुपए कैश

 

पुलिस टीम:-

1- उ०नि० ओमवीर चौधरी

2- अ०उ०नि० छत्रपाल सिंह

3- अ०उ०नि० संदीप कुमार

4- कां० विनोद चौहान

5- होमगार्ड सोबत सिंह

error: Content is protected !!