News India24 uk

No.1 News Portal of India

DM सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला योजना की वित्तीय भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा

डीएम सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला योजना की वित्तीय भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा

देहरादून, 24 सितंबर 2024। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय विकासभवन में विभागवार जिला योजना वर्ष 2023-24, वर्ष 2024-25 की वित्तीय भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की जा रही है।

जिलाधिकारी ने आज समाज कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास, सूचना विभाग, अर्थ एवं संख्या आदि विभागों की जिला योजना वर्ष 2023-24, वर्ष 2024-25 की वित्तीय भौतिक प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागों से संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए रोजगारपरक, जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रताप सिंह भण्डारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!