News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून में रेशम संरक्षण परियोजना का समापन, प्रदेश के 300 महिला समूहों को मिला प्रशिक्षण लाभ…

 

देहरादून : आज 8 नवंबर 2024 को होटल Calista देहरादून में रेशम निदेशालय उत्तराखंड, केंद्रीय रेशम बोर्ड एवं ग्राम्य विकास विभाग की IFAD योजना अन्तर्गत संयुक्त रूप से संचालित संसाधन विकास कार्यक्रम का समापन प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने किया।

प्रदेश में REAP के अंतर्गत रेशम निदेशालय उत्तराखंड द्वारा संचालित Preservation of Doon silk Heritage Project का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत योजना क्रियान्वयन में लगे लगभग 30 विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों को संसाधन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 3 दिवसीय प्रशिक्षण भारत सरकार के विषय विशेषज्ञों, केंद्रीय रेशम बोर्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा दिया गया।

प्रदेश में योजना के अंतर्गत सभी 13 जनपदों के स्वयं सहायता समूहों की लगभग 300 महिलाओं को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में निदेशक रेशम द्वारा योजना की विशेषताओं, प्रगति से अवगत कराया गया एवं आश्वासन दिया गया कि योजना को धरातल पर उतारने में विभाग द्वारा मिशन मोड पर कार्य किया जाएगा, जिससे भविष्य में यह परियोजना एक मॉडल के रूप में स्थापित होगी और रेशम उद्योग राज्य में स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम बनेगा।

कार्यक्रम में बोलते हुए मा मंत्री गणेश जोशी ने सभी प्रशिक्षणार्थी को बधाई दी गई और आवाहन किया गया कि वे अब एक मास्टर ट्रेनर के रूप में यहां से जाकर अपने अपने क्षेत्रों में लाभार्थियों को योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए प्रेरित करे।

मा० मंत्री जी द्वारा संसाधान विकास कार्यकम में प्रतिभाग करने वाले समस्त प्रतिभागियों से REAP परियोजना के अन्तर्गत विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों को प्रदेश के समस्त जनपदों मे सफलतापूर्वक सम्पादित किये जाने का आह्वान किया साथ ही अपेक्षा की गई कि आने वाले समय में इस परियोजना के अन्तर्गत चयनित महिला लाभार्थी कृषकों द्वारा न सिर्फ रेशम उत्पादन कार्य वरन् धागाकरण व कोकून शिल्प के माध्यम से आय में वृद्धि की जा सकेगी बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर प्राप्त हो सकेगें।

मा मंत्री जी द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर की महिला समूह द्वारा कोकून क्राफ्ट से तैयार मां नंदा सुनंदा, भगवान गणेश, भारत का मानचित्र आदि की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और विभाग को समूहों को हर प्रकार से सहायता करने का निर्देश दिया गया।

समापन समारोह में यू०सी०आर०एफ० पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, निदेशक रेशम प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, उप आयुक्त, ग्राम्य विकास उत्तराखण्ड, डॉ० सिद्दीकी अली अहमद, वैज्ञनिक डी०, केन्द्रीय रेशम बोर्ड, भारत सरकार, विनोद तिवारी, सहायक निदेशक, रेशम विकास विभाग, मातबर कण्डारी, प्रबन्धक, आर०सी० किमोठी, केन्द्रीय रेशम बोर्ड के वैज्ञानिक एवं विभागीय अधिकारी / कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!