News India24 uk

No.1 News Portal of India

मुख्य सचिव ने सिंहपुरा-नावघाट पुल की कनेक्टिविटी मामले में दिए निर्देश

मुख्य सचिव ने सिंहपुरा-नावघाट पुल की कनेक्टिविटी मामले में दिए निर्देश

सचिव लोनिवि को हिमाचल प्रदेश से समन्वय स्थापित करने के हैं निर्देश|

विकासनगर : उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला सेतु सिंहपुरा (हिप्र)- नावघाट पुल की कनेक्टिविटी मामले में मुख्य सचिव ने जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के आग्रह पर सचिव, लोक निर्माण विभाग को हिमाचल प्रदेश शासन से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं | नेगी ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बना उक्त पुल विभागीय एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की अपरिपक्वता/नासमझी की वजह से शोपीस बनकर रह गया है, जिसकी वजह से सरकार का करोड़ों रुपया बेकार हो रहा है एवं उक्त पुल का वर्तमान में जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है |

मोर्चा की टीम द्वारा उक्त पुल की वस्तुस्थिति जानने को लेकर पूर्व में निरीक्षण भी किया था | नेगी ने कहा कि अप्रैल 2015 में स्वीकृत पुल बगैर हिमाचल प्रदेश सरकार से पुख़्ता एमओयू साइन किये बगैर लगभग दो वर्ष पूर्व पुल बनाने का काम शुरू किया गया, जो कई माह पूर्व बनकर तैयार हो गया है, लेकिन सिंहपुरा तक की कनेक्टिविटी संभवतः भूमि अधिग्रहित/ अर्जन किये बगैर ही कर दी गई |हैरानी की बात है कि पुल निर्माण से पहले हिमाचल प्रदेश सरकार से कोई लिखित दस्तावेज नहीं लिए गए ! मोर्चा को भरोसा है कि अब शीघ्र ही कनेक्टिविटी मामला हल हो जाएगा |

error: Content is protected !!