News India24 uk

No.1 News Portal of India

नाबालिक के अपहरण के आरोपी को हरियाणा से किया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद…

नाबालिक के अपहरण के आरोपी को थाना सहसपुर पुलिस ने किया हरियाणा के खिजराबाद से गिरफ्तार, कब्जे से अपह्ता को किया बरामद

देहरादून : 18.11.2024 को वादी रमेश (काल्पनिक नाम ) निवासी सभावाला सहसपुर के द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी गयी कि उसकी नाबालिक 15 वर्षीय पुत्री घर से स्कूटी लेकर कॉपी लेने के लिए गई थी जो वापस नही आई है तथा साहिर नाम के लडके पर शक होना बताया । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0- 326/2024 धारा 137(2) BNS पंजीकृत करते हुये विवेचना प्रारम्भ की गई । मामले की गम्भीरता को देखते हुये प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया व टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर अपह्रता को सकुशल बरामद करने हेतु रवाना किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी कर मुखबिर खास की मदद से 19.11.2024 को हरियाणा के खिजराबाद स्थित बस स्टैण्ड से अभियुक्त साहिर के कब्जे से अपह्ता को सकुशल बरामद किया गया है । विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान नाबालिक पीडिता के साथ घटित अपराध व साक्ष्यो के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 137(2)/96 BNS बनाम साहिर का इजाफा किया गया है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

नाम पता अभियुक्त:-

1-मौ0 साहिर पुत्र मौ0 अनीस निवासी गांव पाडली ग्राण्ट थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर (उ0प्र0) उम्र- 20 वर्ष ।

पुलिस टीम थाना सहसुपर:-

1- उ0नि0 राजेश असवाल, प्रभारी चौकी सभावाला (विवेचक)
2- कांस्टेबल 1744 सचिन कुमार
3-कांस्टेबल 1003 मनोज विष्ट
4-महिला कांस्टेबल 355 बिना तोमर
5- कांस्टेबल जितेन्द्र (एस0ओ0जी0)
6- कांस्टेबल किरन कुमार (एस0ओ0जी0)

error: Content is protected !!