News India24 uk

No.1 News Portal of India

भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ 01 महिला नशा तस्कर आयी दून पुलिस की गिरफ्त में…

नशा तस्करों पर दून पुलिस का कड़ा प्रहार,

भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ 01 महिला नशा तस्कर आयी दून पुलिस की गिरफ्त में,

अभियुक्ता के कब्जे से 81.33 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद,

बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत है लगभग 25 लाख रू०,

अभियुक्ता के पति को भी पटेलनगर पुलिस द्वारा कुछ समय पूर्व अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल,

कोतवाली/पटेलनगर : आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर एक महिला अभियुक्ता पूजा पत्नी सन्दर लाल निवासी राजीव नगर चमनपुरी, थाना पटेलनगर को अभियुक्ता के घर राजीव नगर चमनपुरी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे से कुल 81.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रू0 है। महिला अभियुक्ता के विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0: 13/2025 धारा: 08/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता के पति को भी कुछ समय पूर्व पुलिस द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

error: Content is protected !!