News India24 uk

No.1 News Portal of India

20 पुलिस अधिकारियों की अध्ययन टीम को भेजा जा रहा है प्रयागराज महाकुम्भ…

▪️20 पुलिस अधिकारियों की अध्ययन टीम को भेजा जा रहा है प्रयागराज महाकुम्भ…

▪️ उत्तराखण्ड SDRF की 01 कम्पनी को उत्तर प्रदेश सरकार की मांग पर भेजा जा चुका है, महत्वपूर्ण स्नान घाटों पर रहेंगे तैनात।

भुवनेश्वर में आयोजित DGsP/IGSP Conf.-2024 के अनुपालन में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित हो रहे महाकुम्भ 2025 में पुलिस व्यवस्थाओं का प्रभावी प्रबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस से कुल 20 पुलिस अधिकारियों की अध्ययन टीमों को तीन चरणों में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश हेतु भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरे का उद्देश्य भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, और यातायात प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन करना है।

इसी क्रम में प्रथम चरण में 06 पुलिस अधिकारियों ( अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF, जितेन्द्र चौधरी, ASP देहरादून, जितेन्द्र कुमार मेहरा, SP हरिद्वार, मनोज कत्याल, अपर पुलिस अधीक्षक, पीटीसी नरेन्द्रनगर, उदित राठी, प्लाटून कमाण्डर, 40वीं वाहिनी पीएसी, अनुज, उपनिरीक्षक जीआरपी) को 26 जनवरी से 01 फरवरी, 2025 तक के लिए प्रयागराज, उत्तर प्रदेश हेतु भेजा जा रहा है।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज  25 जनवरी, 2025 को नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, जनमेजय खण्डूरी, पुलिस महानिरीक्षक/सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड, बरिन्दरजीत सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण ने ब्रीफिंग के दौरान प्रयागराज महाकुम्भ में जा रही अध्ययन टीम को निम्न निर्देश दिए-

▪️ महाकुम्भ की अभिन्यास योजना (Layout plan), सेक्टर थानों का चिन्हीकरण, मेलाधिकारी/पुलिस अधिकारी से समन्वय, स्नान मार्गों का अध्ययन करना।

▪️ यातायात प्रबन्धन में अखाड़ों हेतु निर्धारित मार्ग, यातायात मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, पुलिस व्यस्थापन, आदि का अवलोकन।

▪️ स्नान घाटों पर व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था/ड्यूटी चार्ट, जल पुलिस, माउनटेड पुलिस सम्बन्धी कार्यों की जानकारी का अध्ययन।

▪️ रेलवे पुलिस व्य्स्थापन, रेलवे पुलिस थाना व चौकियों का अध्ययन करना।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड SDRF की कार्यकुशलता, दक्षता, व अनुभव के दृष्टिगत उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रयागराज में प्रचलित महाकुम्भ 2025 को सकुशल, सुरक्षित व निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की मांग पर सहयोगार्थ प्रमुख स्नान पर्वों हेतु उत्तराखण्ड SDRF की 01 कम्पनी (90 पुलिसकर्मी) सहायक सेनानायक श्री शान्तनु पराशर के नेतृत्व में भेजी जा चुकी है। जिन्हें प्रयागराज महाकुम्भ के संगम जैसे चुनौतीपूर्ण स्नान घाटों पर तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही फायर सर्विस से 15 फायर चालक व पुलिस दूरसंचार से 60 पुलिसकर्मियों की दक्ष टीमों को भी प्रयागराज महाकुम्भ भेजा जा चुका है।

error: Content is protected !!