News India24 uk

No.1 News Portal of India

होली पर्व एवं रमजान के सम्बंध थाना सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियो एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ की गई पीस मिटिंग

देहरादून। 10.03.2025

आगामी होली पर्व एवं रमजान के सम्बंध थाना सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियो एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ की गई पीस मिटिंग ।

आज 10.03.2025 को क्षेत्राधिकारी विकासनगर के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक थाना सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर आगामी होली पर्व एवं वर्तमान मे चल रहे रमजान के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के सभ्रान्त व्यक्तियो एवं पीस कमेटी के सदस्यों के साथ पीस मिटिंग आयोजित की गई । मिटिंग मे 13/14-03-2025 को होली पर्व के साथ साथ वर्तमान मे चल रहे रमजान के दृष्तिगत पर्व को शान्ति पूर्ण ढंग से मनाने एवं सकुशल कराये जाने पर चर्चा की गई तथा पर्व के दौरान समुदायो के बीच आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई । मिटिंग मे उपस्थित सभी लोगो एवं पीस कमेटी के सदस्यों द्वारा पुलिस का पूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वासन दिया गया ।

error: Content is protected !!