News India24 uk

No.1 News Portal of India

यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक

यातायात व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु एसएसपी देहरादून ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ की बैठक

रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में थाना पुलिस के अतिरिक्त नियुक्त रहेंगी यातायात पुलिस के 02 इन्टरसेप्टर वाहन

दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर नियुक्त किया जायेगा अतिरिक्त पुलिस बल

देहरादून – 15/03/2024

आज 15-03-2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर जनपद के आला अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को यातायात व्यवस्था के और अधिक प्रभावी संचालन तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व इनफोर्समेंट की कार्यवाही का दायरा बढाने के निर्देश दिये गये, सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी अकुंश लगाने के उददेश्य से रात्री में रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव करने वालो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु रात्री में यातायात पुलिस के 02 इन्टरसैपटर वाहनों में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है, जो पूरी रात नियमित रूप से भ्रमणशील रहते हुए रैश ड्राइविंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

बैठक के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्व किये जा रहे ऑनलाइन/ऑफ लाइन चालानो की समीक्षा करते हुए एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों से चालानों की भुगतान प्रक्रिया तथा उसमें आ रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही भुगतान हेतु लम्बित चालानों के लम्बित रहने के कारणो की जानकारी प्राप्त कर उक्त चालानों के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

यातायात संचालन एंव इनफोर्समेंट की कार्यवाही हेतु विभिन्न प्वांइटों पर नियुक्त यातायात कर्मियों की जानकारी प्राप्त करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित करते हुए उक्त स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति के साथ-साथ अन्य प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान यातायात डयूटी हेतु पुलिस कर्मियों की कमी के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात को अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की आवश्यकता का आंकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, जिससे यातायात ड्यूटी हेतु अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की मांग के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय से पत्राचार किया जा सकें।

आगामी चारधाम यात्रा तथा नये एलिवेटर रूट व अन्य राजमार्गो के चौडीकरण हेतु प्रचलित प्रक्रिया के उपरान्त उक्त मार्गो पर यातायात का संचालन शुरू होने से शहर के आन्तरिक मार्गो पर यातायात व्यवस्था पर पडने वाले प्रभाव तथा यातायात के सुचारू संचालन हेतु उक्त मार्गो पर आवश्यक डायवर्ट व्यवस्था के सम्बंध में चर्चा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को उक्त मार्गो का स्थलीय निरीक्षण कर डायवर्ट व्यवस्था हेतु स्थान चिन्हित करने तथा अन्य प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात, समस्त निरीक्षक यातायात जनपद देहरादून व अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!