News India24 uk

No.1 News Portal of India

शान्ति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के दून पुलिस ने कसे पेंच

देहरादून – 05/05/2025

शान्ति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों के दून पुलिस ने कसे पेंच।

भूमि विवाद के चलते शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले 03 व्यक्तियो को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना सहसपुर

04-05-2025 को थाना सहसपुर को कन्ट्रोल रुम के माध्यम से ग्राम लक्ष्मीपुर मे खेत की डोल को लेकर दो पक्षों के मध्य लडाई झगडा होने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा। मौके पर एक पक्ष मौ0 लतीफ, अनीस व अनस निवासी लक्ष्मीपुर सहसपुर देहरादून का दूसरे पक्ष शीशपाल पुत्र शेरी निवासी लक्ष्मीपुर सहसपुर के साथ खेत की डोल को लेकर विवाद चल रहा था। मौके पर दोनो पक्षो को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो मौ0 लतीफ, अनीस तथा अनस उपरोक्त और अधिक आक्रोशित होकर काफी हल्ला गुल्ला करने लगे तथा मारपीट पर उतारू हो गये, जिस पर मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत उक्त तीनों व्यक्तियों को पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है।

उक्त डोल को लेकर पूर्व में भी दोनो पक्षो के मध्य विवाद हुआ था, जिसके संबंध में शीशपाल की तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0स0: 96/2025 धारा 115 (2)/352/351(2)(3) भा0न्या0स0 का अभियोग तथा मौ0 लतीफ के प्रार्थना पत्र के आधार पर एनसीआर: 11 धारा 115(2)/352 भा0न्या0सं0 पंजीकृत है।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-

1- लतीफ पुत्र मौ0 हनीफ निवासी लक्ष्मीपुर, सहसपुर, देहरादून, उम्र -42 वर्ष,
2- अनीस पुत्र हनीफ निवासी लक्ष्मीपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र -40 वर्ष,
3- अनस पुत्र अनीस निवासी लक्ष्मीपुर, सहसपुर, देहरादून, उम्र- 18 वर्ष,

error: Content is protected !!