News India24 uk

No.1 News Portal of India

इस अधिकारी को बनाया गया आबकारी आयुक्त

इस अधिकारी को बनाया गया आबकारी आयुक्त

उत्तराखंड शासन ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराधा पाल को आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वर्तमान में वह अन्य महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्यरत हैं, और अब उन्हें आबकारी विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अनुराधा पाल को उनके वर्तमान पदभार के साथ-साथ आबकारी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। इस निर्णय से राज्य के आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली में और अधिक दक्षता और पारदर्शिता आने की उम्मीद है।

अनुराधा पाल एक अनुभवी और कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं, जिन्होंने विभिन्न विभागों में अपने कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी नई नियुक्ति से आबकारी विभाग को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की संभावना है।

शासन के इस निर्णय से प्रदेश में आबकारी नीति के प्रभावी क्रियान्वयन और राजस्व संग्रहण में वृद्धि की उम्मीद की जा रही है।

error: Content is protected !!