News India24 uk

No.1 News Portal of India

केदारावाला में महिलाओं को विवाह पंजीकरण, एकल महिला योजना और स्तनपान के प्रति किया गया जागरूक

केदारावाला में महिलाओं को विवाह पंजीकरण, एकल महिला योजना और स्तनपान के प्रति किया गया जागरूक

केदारावाला, 7 अगस्त 2025
ग्राम पंचायत केदारावाला में आज आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा महिलाओं को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में विवाह पंजीकरण, एकल महिला योजना और स्तनपान सप्ताह से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।

विवाह पंजीकरण की अनिवार्यता पर जोर

कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि 27 मार्च 2010 के बाद हुए सभी विवाहों का पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण नहीं कराने पर संबंधित व्यक्ति को 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है और वह सरकारी योजनाओं से वंचित भी रह सकता है। महिलाओं को यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत इस प्रावधान की विस्तृत जानकारी दी गई।

एकल महिला योजना की जानकारी

महिलाओं को एकल महिला योजना के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में भी बताया गया। यह योजना उन महिलाओं के लिए है जो अकेली, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता हैं और जिनके बच्चे 18 वर्ष से कम आयु के हैं। रोजगार विहीन ऐसी महिलाओं को 1.5 लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा, जिसमें 25% की सब्सिडी भी मिलेगी। इस ऋण से महिलाएं स्वयं का रोजगार जैसे बकरी पालन, मुर्गी पालन, सिलाई-बुनाई, कढ़ाई, डेयरी आदि शुरू कर सकती हैं।

स्तनपान सप्ताह पर जागरूकता

कार्यक्रम के अंतर्गत स्तनपान सप्ताह के अवसर पर महिलाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि माँ का दूध बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के लिए अत्यंत लाभकारी होता है। यह न केवल शिशु के शारीरिक विकास में सहायक है बल्कि उसे बीमारियों से भी बचाता है।

इस अवसर पर पंचायत घर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ताहिरा, शाहना, शाहजहां, रामशीदा, साईना, बिडा रावत, ग्राम प्रधान नफीसा इस्लाम, तडिगेम्बर रुकसार, इस्लाम आज़ाद, अमीर खान, आशा कार्यकर्ता मंजू, शाहजहां सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।

error: Content is protected !!