News India24 uk

No.1 News Portal of India

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खनन विभाग के दो अधिकारियों को किया गया सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खनन विभाग के दो अधिकारियों को किया गया सम्मानित

देहरादून- भूतत्व एंव खनिकर्म विभाग उत्तराखंड 2024-25 में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्ति के मामले में आजकल सुर्खियों में है। जंहा विभाग के निदेशक राजपाल लेघा के निदेशक बनने के उपरांत विभाग लगातार नयी बुलंदियों को छू रहा है वंही निदेशक द्वारा विभाग में अधिकारियों को सम्मानित किये जाने की नयी परिपाटी जोड़ी जा रही है, जिससे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में कार्य करने की ऊर्जा व जोश बढ़ता जा रहा है।

इसी कड़ी में विभाग के सचिव व निदेशक द्वारा 31 मार्च 2025 तक अधिक राजस्व प्राप्ति वाले जनपदों के अधिकारियों को सम्मानित किये जाने की घोषणा 09 अप्रैल 2025 की बैठक में की गयी थी, जिसमे आज 15 अगस्त 2025 को भोपालपानी देहरादून निदेशालय में विभाग के 02 अधिकारियों को सौंपे गये कार्यो एंव दायित्वों का निर्वहन पूर्ण लगन एंव निष्ठा के साथ किये जाने पर भिन्न भिन्न लक्ष्य प्राप्ति पर उनको सम्मानित किया गया।

जनपद उत्तरकाशी में सरकारी कार्यदायी संस्थाओं से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य 12.584 करोड़ दिया गया था, जिसमें जनपद उत्तरकाशी में वर्तमान में कार्यरत सहायक भूवैज्ञानिक/प्र0 जिला खान अधिकारी, उत्तरकाशी प्रदीप कुमार द्वारा 12.584 करोड़ के सापेक्ष 13.770 करोड़ रु0 लक्ष्य से अधिक वसूल किये गये जिस हेतु उन्हें प्रशस्ति प्रमाण पत्र व मोमेंटो सहित सम्मानित किया गया, प्रदीप वर्तमान में धराली आपदा में कार्यरत होने के कारण देहरादून में कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाये।

इसी प्रकार जनपद देहरादून में वर्तमान में कार्यरत नवीन सिंह, खान निरीक्षक/प्र0 जिला खान अधिकारी, देहरादून को जनपद देहरादून में 2024-25 हेतु शासन द्वारा 113 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था जिसमे देहरादून में 113 करोड़ के सापेक्ष 190 करोड़ का राजस्व नवीन सिंह के द्वारा प्राप्त किया गया है, उन्हें निदेशक द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पर वे मोमेंटो प्रदान किया गया। दोनों अधिकारियों को इस राजस्व प्राप्ति हेतु विभाग के निदेशक राजपाल लेघा द्वारा सम्मानित किया गया है। इस कार्य में सम्मानित दोनों अधिकारी जौनपुर के थत्यूड़ के रहने वाले हैं।

जनपद उत्तरकाशी में कार्यरत प्रदीप कुमार ग्राम ढाणा, थत्यूड़ निवासी है तो वंही जनपद देहरादून में कार्यरत अधिकारी नवीन सिंह, ग्राम डांगासरी बांडाचक क्षेत्र से है। क्षेत्र में दोनों अधिकारियों को निदेशक, भूतत्व एंव खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखंड देहरादून द्वारा 15 अगस्त 2025 को विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

खनन विभाग उत्तराखंड में 15 अगस्त 2025 को सम्मान पाने वाले जौनपुर क्षेत्र के दोनों अधिकारी होने के कारण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सभी के द्वारा उक्त अधिकारियों को शुभकामनाये प्रेषित की गयी है।

error: Content is protected !!