News India24 uk

No.1 News Portal of India

थाना सेलाकुई पुलिस ने किया गुमशुदा महिला को हरियाणा के जगाधरी से सकुशल बरामद…

थाना सेलाकुई
जनपद देहरादून : 16.08.2025,

थाना सेलाकुई पुलिस ने किया गुमशुदा महिला को हरियाणा के जगाधरी से सकुशल बरामद ।

गुमशुदा की सकुशल वापसी पर परिजनों द्वारा जताया गया उत्तराखंड पुलिस का आधार

देहरादून:  14.08.2025 को वादी सम्पूर्णानन्द थपलियाल पुश्र दिलमणि प्रसाद निवासी खैरी गेट अटकफार्म थाना सेलाकुई देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई पर सूचना दी गई कि 08.08.2025 को उनकी पुत्री कु0 विदुषी थपलियाल उम्र 21 वर्ष घर से कॉलेज के लिए गई थी जो अभी तक वापस नही आई है । सूचना के आधार पर थाना सेलाकुई पर मानव गुमशुदगी क्रमांक 19/25 पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश शुरु की गई ।

गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया व टीम को आवश्यक दिशा- निर्देश देकर गुमशुदा को सकुशल बरामद करने हेतु रवाना किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी सुरागरसी कर 16.08.2025 को गुमशुदा कु0 विदुषी थपलियाल को हरियाणा के जगाधरी से सकुशल बरामद किया गया है । गुमशुदा से पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया कि वह अपने किसी परिचित के घर जगाधरी चली गई थी। गुमशुदा के सकुशल वापस घर लौट आने पर गुमशुदा के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्य शैली का आभार व्यक्त करते हुए भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

पुलिस टीम थाना सेलाकुई

1- अपर0उ0नि0 भरत सिंह (विवेचक)
2-का0 1357 जसमेर
3-म0का0 1434 आरती

error: Content is protected !!