कोतवाली सहसपुर देहरादून
26.08.2025
25.08.2025 को राशिद पुत्र गुलशेर निवाली ग्राम माजरी पोस्ट सभावाला तहसील विकासनगर देहरादून हाल तैनाती वन उपज जांच चौकी दर्रारेट तिमली देहरादून हाजिर थाना हाजा आया जिनके द्वारा कोवाली सहसपुर पर 01 किता तहरीर बाबत विपक्षी गण क्रमश 1. इकराम ,2- शाहरुख के द्वारा 25/08/2025 को समय लगभग 11.00 बजे रात्रि दर्रारेट बैरियर के पास वादी के साथ मारपीट ,गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना व सरकारी कार्य मे बाधा डालने सम्बन्धित दाखिल कि । दाखिला तहरीर के आधार कोतवाली सहसपुर पर धारा 115(2)/352/351(3)/121 BNS मे अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उ0नि0 विवेक राठी चौकी प्रभारी धर्मावाला द्वारा सम्पादित की जी रही है
कोतवाली सहसपुर देहरादून
26.08.2025
21.08.2025 को शिकायत कर्ता निवासी जस्सोवाला द्वारा कोतवाली सहसपुर देहरादून पर आकर एक किता प्रार्थना विपक्षी गण 1- सागर पुत्र पाली राम ,2 कुसुम देवी पत्नि पाली राम ,3- मनीषा पुत्री पाली राम ,4- मनीषा पुत्र पाली राम,5-रितिका पत्नि अभिषेक,6-अभिषेक पुत्र पाली राम 7-गीता देवी निवासीगण ग्राम जस्सोवाला सहसपुर देहरादून द्वारा शिकायत कर्ता के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने सम्बन्धी दाखिला किया प्रार्थना पत्र पर प्रारम्भिक जांच कर 25.08.2025 को विपक्षी गण सागर आदि उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली सहहसपुर पर धारा 115(2),352,351(3)bns मे अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियोग की विवेचना उ0नि0 मंगेश कुमार थाना सहसपुर के द्वारा सम्पादित की जा रही है ।

