कोतवाली सहसपुर देहरादून : 06.09.2025,
नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान – सहसपुर पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली सहसपुर पुलिस की अवैध नशे के विरुद्ध कार्यवाही में 08.76 ग्राम हेरोइन (मार्फिन) के साथ 01 अभियुक्त किया गया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु लगातार चैकिंग करने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किए गए हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में कोतवाली सहसपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 06.09.2025 को चैकिंग के दौरान धर्मावाला से तिमली की और जाने वाले रास्ते पर से एक अभियुक्त को 08.76 ग्राम हेरोइन (मार्फिन)के साथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली सहसपुर पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
नाम पता अभियुक्त-
1-अब्दुल गनी पुत्र जहीर निवासी ग्राम कुंजा ग्रांट विकासनगर देहरादून उम्र 19 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
बरामदगी विवरण
08.76 ग्राम हेरोइन (मार्फिन) कीमत 2,62,000 / रुपये
पुलिस टीम
1-उ0नि0 विवेक राठी चौकी प्रभारी धर्मावाला कोतवाली सहसपुर देहरादून
2-कानि0 1132 सचिन, कोतवाली सहसपुर देहरादून
3-कानि0 793 संदीप कुमार कोतवाली सहसपुर देहरादून