News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर में 08 आम के पेड़ों का अवैध पातन, मुकदमा दर्ज

विकासनगर में 08 आम के पेड़ों का अवैध पातन, मुकदमा दर्ज

पेड़ों के अवैध कटान पर कार्रवाई – धारा 4/10 अंतर्गत मुकदमा

कोतवाली विकासनगर
जिला देहरादून : 06/09/2025 तहसीन खान पुत्र मुबीन खान नि0 पुरानी तहसील रूडकी हरिद्वार , हाल प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र विकासनगर ने थाना आकर शिकायत दर्ज करायी कि 03.09.2025 को स्थान पहाडी गली पीपल के पेड के पास स्थित बगीचे में विपक्षी क्रमशः 01- बृजभूषण अग्रवाल नि0 नवाबगढ विकासनगर जनपद देहरादून , 02- बृजमोहन अग्रवाल निवासी नवाबगढ विकासनगर जनपद देहरादून द्वारा 08 आम के वृक्षों का अवैध पातन किया गया। जिसकी पंचनाम रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

वादी तसीलन खान प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र विकानसगर उपरोक्त की तहरीर के आधार पर आज 06/09/2025 को विपक्षीगण बृजभूषण आदि उपरोक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में मु0अ0सं0 252/2025 धारा 4/10 उ0प्र0 ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रो मे वृक्षो का संरक्षण अधि 1976 पंजीकृत किया गया। जिसमें विवेचना प्रचलित है।

error: Content is protected !!