News India24 uk

No.1 News Portal of India

वयोश्री योजना की किरण – देहरादून में वृद्धजनों के जीवन में नई रोशनी

देहरादून : 11 सितंबर,2025,

वयोश्री योजना की किरण – देहरादून में वृद्धजनों के जीवन में नई रोशनी

नथुवा वाला शिविर में 62 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण, 17 सितंबर को मिलेगा कृत्रिम अंगों का उपहार

“सम्मान से जीवन – सहारे से आत्मनिर्भरता” 

जिलाधिकारी तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित व्योश्री योजना अंतर्गत (आयु 60 वर्ष से अधिक) भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर एवं जिला प्रशासन एवं जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से प्रथम चरण में 11 सितंबर 2025 को स्थान शिव शक्ति पंचायती मंदिर, नथुवा वाला, देहरादून मे शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 62 वृद्धजनों का पंजीकरण किया गया। सभी चयनित वृद्धजनों को 17 सितंबर 2025 को लॉर्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट सुभाष रोड देहरादून में कृतिम अंगों का वितरण किया जाएगा। कल दिनांक 12 सितंबर 2025 को ब्रह्मपुरी में भी इसी प्रकार के शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं।

आज शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से विशाल मौर्य, कुणाल कटारिया, आशुतोष दीक्षित एवं जिला समाज कल्याण विभाग देहरादून से मीनाक्षी उपाध्याय, सहायक समाज कल्याण अधिकारी एवं राजेंद्र उनियाल, डी0 डी0 आर0सी0 से उमेश ग्रोवर और नथुवा वाला की पार्षद स्वाति डोभाल द्वारा शिविर मे प्रतिभाग किया गया।

error: Content is protected !!