एयरलिफ्ट कर आपदा प्रभावित गांवों तक पहुंचा जिला प्रशासन, 150 राशन किट वितरित
देहरादून प्रशासन की त्वरित कार्रवाई: कटे गांवों में हेलीकॉप्टर से पहुंचा राशन
आपदा संकट में प्रशासन बना सहारा, एयरलिफ्ट से राहत सामग्री पहुंचाई
फुलेत, सरखेत व आसपास के गांवों में हेलीकॉप्टर से पहुंचा राशन
देहरादून : जिला प्रशासन देहरादून ने सीएम से अनुमति प्राप्त कर आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला, क्यारा तथा आसपास के गांव में एयरलिफ्ट किया राशन
जिला प्रशासन मुस्तैद उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ने एयरलिफ्ट किया प्रभावित क्षेत्रों में राशन
गांव का कट गया था संपर्क; लगभग 60 परिवारों पर आ गया था संकट
जिला प्रशासन देहरादून ने 150 किट जिसमें दाल चावल आटा नमक चीनी आदि सभी जरूरी सामग्री शामिल है; तथा 1 किट का वजन 15 से 20 किलो लगभग है
आवश्यक सूचना
जिलाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी 4:30 बजे मालदेवता आदि प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण पर रहेंगे
कवरेज हेतु आप सादर आमंत्रित है
चोपर से राशन पहुंचा प्रभावित क्षेत्र में
सहस्रधारा-कार्लीगाड सडक कई जगहो पर क्षतिग्रस्त होने बावजूद युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन ने त्वरित कारवाई करते हुए मजयाडी तोक में दैवीय आपदा से मलबे में दबे जन एवं पशु की तलाश के लिए जेसीबी मौके पर पहुंचा दिया है। सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है।