News India24 uk

No.1 News Portal of India

सीबीसी नैनीताल ने पीएम के आह्वान पर डीएसए फ्लैट्स में चलाया ‘स्वच्छता ही सेवा’ महाअभियान

सीबीसी नैनीताल ने पीएम के आह्वान पर डीएसए फ्लैट्स में चलाया ‘स्वच्छता ही सेवा’ महाअभियान

नैनीताल: प्रधानमंत्री के ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अंतर्गत ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ मुहिम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल ने एक विशाल श्रमदान अभियान चलाया। नैनीताल के ऐतिहासिक डीएसए फ्लैट्स मैदान में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सभी कार्मिकों ने नगर पालिका, स्थानीय नागरिकों, पर्यटकों और विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर स्वच्छता की अलख जगाई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन डॉ. सरस्वती खेतवाल थीं, जिनकी अगुवाई में उपस्थित जन-समूह ने एक स्वच्छ और सुंदर नैनीताल के निर्माण की शपथ ली। शपथ के तुरंत बाद पूरे मैदान में गहन स्वच्छता श्रमदान किया गया, जिसमें विशेष रूप से प्लास्टिक और कचरा एकत्र किया गया। सीबीसी नैनीताल ने इस दौरान स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों से अपील की कि वे नैनीताल की सुंदरता बनाए रखने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखें।

सीबीसी, नैनीताल की नोडल अधिकारी श्रद्दा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि सीबीसी पहले भी नैनी झील और इसके आसपास के क्षेत्रों को साफ करने के लिए कई सफल ‘स्वच्छता पखवाड़े’ और ‘प्लास्टिक मुक्त’ अभियान चला चुका है। यह ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ पहल हमारे उन्हीं निरंतर प्रयासों की कड़ी है। इस मुहिम में कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों, सरकारी कार्यालयों के कार्मिकों, नाव चालकों, हॉकर्स एसोसिएशन और खेल संगठनों से जुड़े खिलाड़ियों ने भी जोश के साथ भाग लिया, जो नैनीताल के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।

अभियान में सीबीसी नैनीताल के भास्कर जोशी, आनंद बिष्ट, दीपा, शर्मिष्ठा, गोपेश बिष्ट, शोभा, पुष्पा देवी, दीवान सिंह, भूपेंद्र जड़ौत, राजेश नारायण सोनकर व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज भट्ट ने भी प्रतिभाग किया ।

error: Content is protected !!