News India24 uk

No.1 News Portal of India

कोतवाली सहसपुर पुलिस द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक, साइबर अपराध, उत्पीड़न व सड़क अपराधों से सतर्क रहने के दिए गए टिप्स

कोतवाली सहसपुर , जनपद देहरादून
26/10/2025

कोतवाली सहसपुर पुलिस द्वारा महिलाओं को किया गया जागरूक, साइबर अपराध, उत्पीड़न व सड़क अपराधों से सतर्क रहने के दिए गए टिप्स

कोतवाली सहसपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला संबंधी अपराध, साइबर अपराध/साइबर उत्पीड़न और सड़क अपराध (Street Crime) से महिलाओं को सतर्क करना था।


अभियान के दौरान पुलिस टीम ने महिलाओं को इन अपराधों से बचाव के उपायों और सतर्क रहने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध या उत्पीड़न की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

साइबर अपराध/साइबर उत्पीड़न के संबंध में महिलाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया उत्पीड़न और डिजिटल सुरक्षा के उपाय बताए गए। उन्हें चेतावनी दी गई कि किसी भी अनजान लिंक, संदिग्ध संदेश या व्यक्ति पर भरोसा न करें और किसी भी असामान्य गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।


सड़क अपराध (Street Crime) से बचाव के लिए महिलाओं को सतर्क रहने, संदिग्ध व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करने की जानकारी दी गई।
कोतवाली कोतवली पुलिस ने सभी महिलाओं से अनुरोध किया कि वे सतर्क रहें, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और किसी भी अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!