विकासनगर में अवैध खनन और अनियमितताओं पर जोरदार एक्शन… खनन पट्टा और भंडारण के ई-रवन्ना सस्पेंड, जुर्माना भी ठोंका
विकासनगर से एक और बड़ी खबर… खनन विभाग ने अवैध गतिविधियों और अनियमितताओं पर फिर से कड़ा शिकंजा कसा है!
आज 18 दिसंबर 2025 को जिला खान अधिकारी की अगुवाई में टीम ने जसोवाला और नवाबगढ़ इलाकों में सख्त कार्रवाई की।
जसोवाला क्षेत्र में एक खनन पट्टे की जांच की गई तो गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। टीम ने बिना देर किए उस पट्टे का ई-रवन्ना पोर्टल तुरंत सस्पेंड कर दिया। इसी इलाके में एक अवैध खनन भंडारण भी पकड़ा गया, जहां चालान काटकर भारी अर्थदंड लगा दिया गया।
कार्रवाई यहीं नहीं रुकी… विकासनगर के नवाबगढ़ क्षेत्र में भी एक खनिज भंडारण पर अनियमितता मिली, तो वहां भी ई-रवन्ना पोर्टल फौरन सस्पेंड कर दिया गया।
खनन विभाग की इस मुस्तैदी से साफ संदेश जा रहा है कि अनियमितता और अवैध खनन करने वालों की अब खैर नहीं! नियम तोड़ने वालों पर अब डिजिटल लेवल पर ही सख्ती दिखाई जा रही है, जिससे पट्टेदारों और भंडारण करने वालों में हड़कंप मच गया है।
विभाग का कहना है कि ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी… अवैध खनन और अनियमितताओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति साफ नजर आ रही है!

