सभावाला रेंज की सतर्कता से पकड़ा गया सागवान तस्करी का खेल, वन विभाग की त्वरित कार्रवाई
अवैध कटाई पर वार -सभावाला वन विभाग ने सागवान तस्करी का बड़ा जखीरा किया जब्त
अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग का सख्त रुख
देहरादून : वन विभाग इस वक्त एक्शन मोड में अपनी भूमिका निभा रहा है सभावाला वन विभाग की टीम ने सागवान की अवैध लकड़ी से भरा एक लोडिंग वाहन सफलता पूर्वक जब्त किया है, वन विभाग की कार्यवाही अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाता हैं।
सभावाला वन रेंज अधिकारी अयामुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा बताया गया कि मुखबिर खास के द्वारा एक गुप्त सूचना दी गई जिस पर सभावाला वन रेंज की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ घात लगाए बैठी था और दी गई सूचना पर 27 और 28 की मध्य रात्रि समय लगभग 3 AM पर डांडापुर के समीप एक लोडिंग वाहन संख्या HR58C7447 आता दिखाई दिया जब उस वाहन को को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक अपने वाहन को इधर-उधर भगाने की कोशिश करने लगा वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर उस वाहन को काफी मशक्कत के बाद किसी प्रकार रोका तो वाहन में सवार तस्कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से अपने वाहन को छोड़कर भागने में कामयाब रहे।

जब उक्त लोडिंग वाहन की तलाशी ली गई तो उस वाहन में सागवान की लकड़ी भरी पाई गई, जिसमें सागवान के 11 नाग पाए गए जिसे वन विभाग की टीम ने जप्त कर लिया और अवैध लड़कियों से भरे उक्त वाहन को सभावाला रेंज परिसर में लाकर सुरक्षित खड़ा कर दिया गया आगे की कार्यवाही गतिमान है। टीम में खुद वन रेंज अधिकारी अयामुद्दीन सिद्दीकी, होशियार सिंह वन दरोगा , बोनिस कुमार वन बीट अधिकारी, स्मिता चौहान वन बीट अधिकारी, चमन सिंह वाहन चालक और आनंद सिंह बीट शामिल रहे।
वन रेंज अधिकारी अयामुद्दीन सिद्दीकी के द्वारा कहा गया कि अवैध तस्करी में अन्तर राज्य गिरोह की संलिप्ता की जांच की जा रहीं है। वन विभाग अपने रिजर्व फॉरेस्ट को सुरक्षित रखने के साथ-साथ अवैध कटाई और तस्करी को रोकने के लिए निरंतर सतर्कता बरते हुए है । वन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगातार निगरानी रख रहे हैं।

