News India24 uk

No.1 News Portal of India

3 नवम्बर को देहरादून के ये स्कूल रहेंगे बंद, देख ले लिस्ट…

देहरादून।

3 नवम्बर को देहरादून के ये स्कूल रहेंगे बंद, देख ले लिस्ट…

महामहिम राष्ट्रपति, भारत गणराज्य का जनपद देहरादून में 03.11.2025 को प्रस्तावित आगमन / भ्रमण / प्रवास कार्यक्रम के दृष्टिगत वीवीआई भ्रमण के दौरान शहर के निर्धारित मार्ग का प्रयोग किया जाना है।

कार्यक्रम हेतु महानुभावों की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत उपयोग में लिये जा रहे मार्गो को जीरो जोन किया जाना है।

जिस कारण वीवीआईपी भ्रमण के दौरान शहर क्षेत्र के निम्न स्कूलों को असुविधा एवं समस्या का सामना करना पड़ सकता है:-

अतः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून की आख्या 31.10.2025 के क्रम में प्रस्तावित वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत उपरोक्त वर्णित समस्त स्कूलों में 03 नवम्बर, 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। जनपद के अन्य स्कूल यथावत् संचालित रहेंगे। तद्‌नुसार अनुपालन सुनिश्चित हो।

error: Content is protected !!