विकासनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेलाकुई कि सोरना नदी में बिना नंबर प्लेट किए ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरलोड खनन सामग्री भरकर दौड़ रहे हैं जिन पर कार्यवाही करना संबंधित विभाग और प्रशासन की बस की बात नहीं।
आपको बता दें कि सेलाकुई थाना क्षेत्र में सोरना नदी में अलग-अलग कई खनन पट्टे आवंटित हैं जहां खनन सामग्री ढोने के लिए जो ट्रैक्टर ट्रॉली परिवहन कर रहे हैं देखा गया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में ओवरलोड खनन सामग्री भरी है और यहां तक की ट्रैक्टर ट्रॉली ओं में नंबर प्लेट तक भी नहीं है जबकि खनन सामग्री का परिवहन करने के लिए कमर्शियल ट्रैक्टर को ही अनुमति होती है।
अब यह कैसे ज्ञात हो कि यह ट्रैक्टर कमर्शियल है या एग्रीकल्चरल या फिर कोई चोरी का ट्रैक्टर है सभी नियमों को ताक पर रख कर खनन पट्टों से ट्रैक्टर ट्रॉली खनन सामग्री का परिवहन कर रहे हैं और कमाल की बात तो यह है कि सेलाकुई थाना पुलिस की गाड़ी नदी में चल रहे ओवरलोड और बिना नंबर के ट्रैक्टर ट्रॉलीओ को रोक लेती है और फिर बिना किसी कार्यवाही के छोड़ भी देती है क्या उक्त पुलिसकर्मियों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरी ओवरलोड खनन सामग्री नहीं दिखी और क्या बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे ट्रैक्टर भी नहीं दिखा अगर कुछ नहीं दिखा तो पुलिसकर्मियों ने आखिर रोककर क्या जांच पड़ताल कर छोड़ दिया।एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सेलाकुई की सोरना नदी में बिना नंबर प्लेट पुलिस के सामने ओवरलोड खनन सामग्री ढो रहे ट्रैक्टर ट्रॉली
